Posts

Showing posts from January, 2021

शीर्षक: तुम जो आयी जीवन मे ऐसे

तुम जो आयी जीवन मे ऐसे  हो गई हो सुबहः जेसे पल पल बदला हर पल निखरा भर गए हो रंग जैसे  ध्वनि जो सुनी तुम्हारी  धड़कन कुछ बढ़ी हमारी  गा रहा है हर पल ऐसे  हो गई हो सुबहः जेसे तुम जो आयी जीवन मे ऐसे हलचल हुई मन मे  बह चली तरंग तन मे  बजने लगा हे संगीत जीवन मे  जेसे गूंज उठे हो गीत मेरे आँगन मे बदल रहा जीवन ऐसे हो गई हो सुबहः जेसे तुम जो आयी जीवन मे ऐसे अब बातो मे तुम छायी हो  विचारो मे भी समाई हो बन गयी हो मेरा हिस्सा जेसे ज़िन्दगी की हर कहानी का किस्सा जेसे  ढल गई है संध्या कुछ ऐसे हो गई हो सुबहः जेसे तुम जो आयी जीवन मे ऐसे  तुम जो आयी जीवन मे ऐसे तुम जो आयी जीवन मे ऐसे

Friends Forever Some Special Lines

" मन की उलझन को जो बातो बातो मै ही सुलझा दे वो दोस्त                        हमारे फेस पे जो ख़ुशी ला दे वो दोस्त       जिनको हम कभी भूल ही नहीं सकते या भूलना ही नहीं चाहते वो दोस्त             जो दोस्ती का अहसास और मायने समझा दे वो दोस्त "       [ बहुत खास होते है वो दोस्त हमेशा दिल के पास होते है वो दोस्त ]