शीर्षक: तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
हो गई हो सुबहः जेसे
पल पल बदला हर पल निखरा
भर गए हो रंग जैसे
ध्वनि जो सुनी तुम्हारी
धड़कन कुछ बढ़ी हमारी
गा रहा है हर पल ऐसे
हो गई हो सुबहः जेसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
हलचल हुई मन मे
बह चली तरंग तन मे
बजने लगा हे संगीत जीवन मे
जेसे गूंज उठे हो गीत मेरे आँगन मे
बदल रहा जीवन ऐसे
हो गई हो सुबहः जेसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
अब बातो मे तुम छायी हो
विचारो मे भी समाई हो
बन गयी हो मेरा हिस्सा जेसे
ज़िन्दगी की हर कहानी का किस्सा जेसे
ढल गई है संध्या कुछ ऐसे
हो गई हो सुबहः जेसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
तुम जो आयी जीवन मे ऐसे
Comments
Post a Comment