poem for didi
माँ जेसी है काया उनकी
हमको मिलती छाया उनकी
जग मे है वो सबसे न्यारी
प्यारी दीदी है वो हमारी
बड़ी है वो हम तीनो मे ऐसे फिर भी मानो दोस्त हो जैसे
ध्यान हमेशा वो है रखती कहने से पहले है समझती
सीधी सिंपल सच्ची है वो
बडी दीदी अच्छी है वो
जीवन जीने का पाठ पढ़ाया
मेहनत करना उन्होंने ही सिखाया
माँ जैसे हमे है न्यारी
प्यारी दीदी है वो हमारी
बच्चो जैसा ध्यान वो रखती
अपने बच्चो सा हमे वो समझती
बहुत सारे गुड है उनमे फिर भी कोई घमंड नहीं
पानी जैसे सरल है दीदी सीधी सिंपल अच्छी दीदी
ममता उनमे बहुत है सारी
प्यारी दीदी है वो हमारी
माँ जेसी है काया उनकी
जीवन भर हमे मिलती रहे छाया उनकी
Comments
Post a Comment